![]() |
घटनास्थल पर जुटी भीड़ |
गोड्डा : हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव के कब्रिस्तान के समीप एक युवक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। मृतक का पहचान परसा गांव निवासी किशन साह का 16 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार साह के रूप में हुई हैं।
मौत के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। हनवारा पुलिस ने शव को लब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिपिन साह गांव के ही उच्च विद्यालय परसा में मैट्रिक की पढ़ाई करता था।
इस बार वैश्विक महामारी के चलते मृतक अपने पिता के साथ साप्ताहिक हाट में धान चावल का खुदरा व्यापार किया करता था। वैश्विक महामारी के कारण स्कूल बंद रहने पर मृतक युवक अपने पिता का सहयोग के लिए वह भी हाट जाया करता था।
बुधवार को भी मृतक साप्ताहिक हाट बेल्डिहा से अपने घर आ रहे थे। जैसे ही परसा गांव के कब्रिस्तान के समीप पहुंचा तो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसका मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही हनवारा थाना के एएसआई संचु उराँव दल बल के घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया।
वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक को देख परिजन लिपट लिपट कर रो रहे थे। मृतक तीन भाई में से सबसे छोटा है।
-ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें