![]() |
बसंतराय : थाना क्षेत्र के रूपनी गांव में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट एक बच्चा सहित सात घायल हो गया। घायलों में पहले पक्ष के सजमुद्दिन,मुहम्मद सद्दाम,एवं एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया है। वही दूसरे पक्ष के रूपनि गांव के ही सुनील यादव, अवधेश यादव,विपिन यादव शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। वही बसंतराय थाना में दोनों पक्ष ने मारपीट को लेकर अलग अलग आवेदन दिया है। सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेज दिया गया।
घटना के संबंध में सजमुद्दीन ने बताया कि गांव के थोड़ी दूरी पर अवस्थित एयचा पुल पर सुनील यादव, अवधेश यादव,बिपिन यादव ने मेरे लड़का सद्दाम के साथ मारपीट कि जिनके बाद बीच बचाव में परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
![]() |
| मारपीट में घायल बच्चा। |
वही दूसरे पक्ष के सुनील यादव ने बताया कि मुहम्मद सद्दाम ने हमारे भाई अवधेश के साथ मारपीट कि बचाने के क्रम में दूसरे पक्ष के पूरे परिवार ने हमला बोल दिया।जिनके बाद सुनील यादव,अवधेश यादव,बिपिन यादव घायल हो गए।
सभी घायलों का नजदीकी बसंतराय थाना में इंजरी रिपोर्ट बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेज दिया गया।
पूरे मामले पर सब इंस्पेक्टर रफीक आलम ने बताया कि आवेदन दिया गया है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें