अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक पलटा, चालक फरार


महागामा :  महागामा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के समीप महागामा - एकचारी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर 24 टन छर्री लोडेड एक एलपी ट्रक नंबर ब्ल्यूबी 65 बी 9200 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बचा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से ड्राईवर व् खलासी फरार हो गए थे। घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि ट्रक मिर्जापुर से छर्री लोड कर एकचारी तरफ जा रहा था।  सड़क मार्ग पर बड़ा गड्ढा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि किसी को कोई हताहत होने की सूचना नही है।

ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बचे होंगे या तो हलकी फुल्की चोटें आई होगी।क्योंकि घटना स्थल से ड्राइवर व् खलासी दोनों फरार थे। सड़क पर गड्ढा होने के कारण चालक अनियंत्रित खो बैठे जिसके कारण सड़क किनारे पलट गई।

संयोग से उस समय कोई वाहन इसकी चपेट में नही आई, नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। सड़क मार्ग भीड़ भाड़ वाली होती है लेकिन अप्रिय घटना होने से बच गया। अन्यथा अनहोनी हो जाता। ज्ञात हो कि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ो की संख्या में बड़ी वाहनों का परिचालन होता है। ओवरलोड वाहनों का बड़ी संख्या में खेप बिहार की ओर जाती है।

छोटी वाहनों को सड़क मार्ग पर चलने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। आये दिन बड़ी वाहनों की चपेट में कई लोगो ने अपनी जान भी गंवा बैठी है। बड़ी वाहनों के परिचालन से सड़क की स्थिति नाजुक हो गयी है। पूरी सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है।

- उजागर मीडिया टीम, महागामा।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें