गोड्डा : जिले के नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह से उनके कार्यालय में आज संघ के सदस्यों ने भेंट की। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें बुके एवं डायरी तथा कलम देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया. संघ के जिला अध्यक्ष शम्स परवेज, सचिव आशुतोष पांडे एवं उपाध्यक्ष बजरंग प्रसाद ने अपने हाथों से उन्हें बुके भेंट किया।
इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने जिले के शिक्षकों से संबंधित समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया जिस पर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उचित कदम उठाए जाने की बात कही। ज्ञात हो कि पूर्व में गोड्डा के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सच्चिदानंद द्विविंदु तिग्गा थे जिसके स्थानांतरण के उपरान्त दुमका आर डी डी इ के पद पर पदस्थापित राजकुमार प्रसाद सिंह को गोड्डा जिले का जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त कार्य भार की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
श्री सिंह ने संघ को आश्वासन दिया कि वे हर सम्भव प्रयास करेंगे कि शिक्षकों की सभी समस्याओं को जल्दी हल कर लिया जाए एवं जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
- उजागर मीडिया टीम, गोड्डा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें