प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ० प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन


महागामा : प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ० प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी ने की। ज्ञात हो कि बीते शाम सोमवार संध्या 4:30 बजे इलाज के दौरान दिल्ली स्थित आर० आर० अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट तक मौन धारण कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।

वही मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल किशोर भगत ने अपने संबोधन में कहा प्रणब मुखर्जी के निधन  को कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सभी कांग्रेस जनों से उनके द्वारा बताए आदर्शो पर चलने का आवाहन किया। डॉक्टर मुखर्जी सब दिन कांग्रेस पार्टी के अग्रणी नेता रहे लेकिन जिस दिन उन्होने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, उस दिन से वह दलगत राजनीति को भूल गए। उनसे यह सीख वर्तमान में सभी दलों के नेताओं को लेनी चाहिए।  भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में जिंदल पावर प्लांट को शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, आधारशिला रखी थी। 

इस मौके पर नवल किशोर भगत, इरफान काजी, उमेश झा, प्रवीण मिश्रा, रंजना झा ,मंटू जयसवाल, इकराम अंसारी, सहित कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

- उजागर मीडिया टीम, महागामा
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें