हनवारा : गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के 70वें जन्मदिन महागामा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार के आवास नरैनी पर हनवारा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने केक काट कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई, हार्दिक शुभकामनायें एवम् लम्बी उम्र की कामना किये एवम् उनके विचारधारा, कार्यशैली पर विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में श्री कुमार ने अपने सम्बोधन में देश में मौजुद दो तरह की परिस्थितयों पर चर्चा की पहला वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई एवम् दूसरा चीन बाडर पर चीन के सेना के विरुद्ध संघर्ष में माननीय मोदी का योगदान।
इस कार्यक्रम में भाजपा के हनवारा मण्डल के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय संगम, सोशल मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो नजाम मंसुरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरोत्तम ठाकुर, गरीब दास, सुबोध यादव, विध्यानंद यादव एवं बिनोद साह इत्यादी उपस्थित थे।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें