महागामा : गुरुवार को एनएसयूआई के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" मनाया गया। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने किया।
मुन्ना राजा के नेतृत्व में पान और चाय का स्टॉल लगाया गया साथ ही राहगीरों को चाय और पान बेचकर केंद्र सरकार का विरोध किया।
जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुवे कहा कि आज बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है हमारे देश के युवा डिग्री लेकर बैठे हुए हैं कहा गया 2 करोड़ रोजगार देंगे।
कहाँ गयी वो वादे, सब जुमलेबाजी में और हवा हवाई में ही रह गयी। आखिर कबतक युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा। युवा निराश हो चुके हैं
सिर्फ भाषण से पेट नही भरता रोजगार चाहिए। सरकार रेलवे स्टेशन ,हवाई अड्डा,BSNL ,LIC को बेचने में लगी है। सरकार को छोटे उद्योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
साथ ही केंद्र सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि
तुम रोक नही पाओगे
वो तूफान बन के आएगा
आज का बेरोजगार युवा
तुम्हारी सत्ता उड़ा ले जाएगा
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नदीम सरवर जिलाध्यक्ष राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस , एनएसयूआई यूनिवर्सिटी सदस्य रोनित कुमार, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सरवर राज, मुस्ताक ,शहबाज ,राहुल कुमार ,इमरान ,असलम आदि उपस्थित रहे।
-उजागर मीडिया टीम, महागामा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें