गोड्डा : गोड्डा पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। लगातार बड़ी बड़ी घटनाओ का खुलासा भी हो रहा है। घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है। भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट के मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है। एसपी वाई एस रमेश ने भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी वाई एस रमेश ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा है कि बीते 15 जुलाई 2020 को भारत फाइनेंस कम्पनी के एजेन्ट राजेश कुमार ठाकुर पिता - महेन्द्र याकुर सा० - मंगरा,थाना - बोआरीजार, जिला -गोड्डा अपने एक साथी को साथ फाईनेंस कम्पनी का पैसा लेकर मोटरसाईकिल से मजडीहा से गोड्डा की ओर आ रहे थे।
उसी दिन समय करीब 04.00 बजे दिन में दो अपराधियों के द्वारा पीछा करके सिंहवादिनी मंदिर पूल के पास राजेश कुमार ठाकुर से आगे आकर उनको कट्टा दिखाकर रोक दिया गया और जान मारने की धमकी देकर राजेश कुमार ठाकुर के मोटरसाईकिल में रखी फाइनेंस कम्पनी के कलेक्शन का लगभग 28,000 / -रूपया, टैग , बायोमेट्रीक मशीन, अन्य कागजात डिक्की में रखे बैग सहित लूट लिया गया।
घटना के बाद फाइनेंस कम्पनी के एजेन्ट राजेश कुमार ठाकुर पिता - महेन्द्र ठाकुर , ग्राम मंगरा, थाना - बोआरीजोर जिला - गोड्डा के फर्दबयान के आधार पर गोड्डा ( मु० ) थाना कांड संख्या -147 / 2020 दिनांक -15 जुलाई 2020 धारा -382 भादवि के अन्तर्गत दो अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर घटना का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामला के गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा द्वारा कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम के द्वारा संदिघों का पता कर उनके छिपने के संभावित ठिकाने पर छापामारी कर 1. सजय केवट पिता-जलेश्वर केवट,सा०- मजडीहा,थाना - गोड्डा (मु० ),जिला - गोड्डा को थाना पर पूछताछ हेतु लाया गया।
पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि 2. इस्माईल अंसारी पिता-कासीम अंसारी,सा०-घाटबंका,थाना - गोड्डा (मु०) , जिला - गोड्डा के साथ मिलकर उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
पकड़ाये दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर वादी से लूटा गया काला रंग का बैंग एवं अपराधियों के द्वारा घटना कारित करने में प्रयोग में लाये गये मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। साथ ही बताया गया कि अभियुक्त संजय केवट का आपराधिक इतिहास इस घटना से पूर्व गोड्डा (मु०) थाना कांड संख्या -180 / 2017 दिनांक -03 नवंबर 2017 धारा -302 / अ भाण्द ० वि ० एवं 27 आम्र्स एक्ट दर्ज है।
जिसके पास से 1.वादी का पहचान पत्र,2. भारत फाइनेन्स से संबंधित कागजात 3.अपराधियों के द्वारा लूट के समय प्रयोग में लाये गये प्लेटीना मोटरसाईकिल ( JHI7M - 5097 ) 4. वादी से लूटा गया काला रंग का बैग जब्त किया गया है।
पुलिस टीम में श्री अरविन्द कुमार सिंह , अनु ०पु० पदा० ,गोड्डा, पु०नि० कमलेश प्रसार सदर प्रभाग, पु०अ०नि० ज्योतिष कुमार जायसवाल , थाना प्रभारी गोड्डा (मु०) थाना,पु०अ०नि० सुरज कुमार , गोड्डा ( मु० ) थाना, परिपु०अ० नि० तारा चन्द गोड्डा (मु०)थाना, परिपु०अ० नि० सुनिल कुमार गौड, गोड्डा (मु०)थाना, परिपु०अ० नि० रूपेश कुमार कोठारी,गोड्डा (मु०)थाना एवं गोड्डा(मु०)थाना रिजर्व गार्ड आदि शामिल थे।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें