![]() |
| सार्वजनिक शौचालय के सामने प्रमुख स्वीटी देवी। |
बसंतराय : प्रखंड के राहा पंचायत अंतर्गत रहा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।इस बात की जानकारी बसंतराय प्रखंड प्रमुख स्वीटी देवी ने बुधवार को स्थल निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कार्य का निर्माण बेहद ही घटिया मटेरियल से कराया जा रहा है।
जबकी प्राक्कलन के मुताबिक उक्त शौचालय निर्माण में चिमनी ईट लगना था। लेकिन घटिया ईट लगाकर निर्माण बदस्तूर जारी है। वही मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा होकर बवाल काटा और वरीय प्रशासनिक अधिकारी से जांच कराने की मांग को लेकर अड़ गए। ग्रामीण मोहम्मद आफताब का कहना है कि सामुदायिक शौचालय को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बनना चाहिए ताकि इसका लाभ अधिक लोगों को हो सके।
लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही शौचालय मौजूद है। बावजूद नए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना वेजया है। ग्रामीण मोहम्मद इंतजार आलम ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय में घटिया मैट्रियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रखंड प्रमुख ने पूरे मामले मैं जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर संवेदक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही पूरे कार्य को प्राक्कलन के मुताबिक कराने का अनुरोध जिला प्रशासन से की है।
वही मामले कि जानकारी कार्यपालक अभियंता पीएचईडी गोड्डा को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि मामले को जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें