नाबालिग को फरार करने वाले के विरुद्ध थाना जाने के क्रम में पीड़िता व मां के साथ किया मारपीट


हनवारा : थाना क्षेत्र स्थित नरैनी गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी के नीयत से पडोसी नरैनी गांव निवासी मु0 असलम का पुत्र मु0 अकरम नामक युवक द्वारा नाबालिग को लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले को लेकर  थाना पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही इमली बांध के समीप युवक के परिजनों ने मां एवं बेटी को बेरहमी के साथ मारपीट किया।


मारपीट करने के बाद अपने पुत्र के साथ मां एवं बेटी दोनों न्याय की गुहार लगाने गुरूवार देर शाम हनवारा थाना पहुंची। वहीं उक्त घटना से पीड़ित नाबालिग की मां एवं पीड़िता 13 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि विगत करीब एक माह पूर्व मेरी नाबालिक पुत्री को शादी के नीयत से पड़ोस के ही युवक मोहम्मद अकरम लेकर फरार हो गया था। जब काफी खोजबीन करने के साथ उनके परिजनों के उपर दबाव बनाया गया तो,फरार होने के एक दिन बाद युवक ने मेरी पुत्री घर पहुंचा दिया।


जब हम थाना में शिकायत करने का बात कहा तो युवक के मां एवं उनके परिजनों ने गांव में ही पंचायती कर समाधान  करने बात कह कर थाना आने से रोक दिया गया। पंचायती करने का बात उनके परिजनों को कहने लगे तो युवक का मां हमेशा बोलती थी कि मेरा सोहर बाहर में हैं। मुहर्रम के मौके पर बाहर से घर आयेगा तो,गांव में ही पंचायती हो जायेगा।


जब हमलोगों को महसूस हुआ कि पंचायती के नाम पर टाल मटोल किया जा रहा है।तो हम दोनों मां बेटी जब आने लगे तो थाना आने के क्रम में पूर्व से घात लगायें बैठे हनवारा इमली बांध के समीप हम दोनों मां बेटी के साथ युवक के परिजनों ने बेरहमी के साथ मारपीट किया और रास्ते में हम दोनों को रोककर ग्राहक सेवा केन्द्र के उपर पंचायती करने लगा और गांव के कुछ रसूखदारों द्वारा मेरे उपर दबाव बनाने लगा कि पहले 22 हजार रूपया जमा करो तभी समस्या समाधान होगा।


जब पैसा देने के लिए हम तैयार नहीं हुए तो पुनः मेरे साथ युवक के परिजन अहमद,उमर,मुन्ना,शब्बीर, गुलशन,गुलिया,एवं युवक की मां बीबी जुलेखा ने मां एवं बेटी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट किया।तब हम दोनों मां बेटी एक साथ न्याय की गुहार लगाने हनवारा थाना पहुंची हूँ।

 - उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें