बिहार से चुनाव लड़ने के लिए युवक ने अभिनेता सोनू सूद से की भाजपा से टिकट दिलाने की मांग, मिला शानदार जवाब


पटना : सोनू सूद को आपलोग जानते ही होंगे, अगर नही जानते है तो आईये हम बताते है। सोनू सूद सिर्फ फिल्मी दुनिया का ही हीरो नही है, बल्कि वो रियल लाइफ में भी हीरो है। ऐसा हम इस क्यों कहा रहे है आईये हम जानते है इस रिपोर्ट में।

कोरोना काल मे बिहार वालों की सबसे ज्यादा मदद करने वाला अगर कोई है तो वो सोनू सूद ही है। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे बिहारियों को पैदल जाते हुए देखकर वो खुद सड़क पर उतर गए। अभिनेता सोनू सूद ने कैम्प लगाकर पैदल जाने वालों को रोककर हजारों गरीब मजदूरों को बस, ट्रैन एवं हवाई जहाज से अपने घर तक सुरक्षित पहुंचने का काम किया। सोनू सूद हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहते है।

इसी कड़ी बिहार के भागलपुर जिले के एक युवक ने ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि " सोनू सूद सर इस बार हमें बिहार के ( भागलपुर ) से विधानसभा चुनाव लड़ना हैं! औऱ जीत कर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो"।

वहीं अभिनेता सोनू सूद ने उक्त ट्वीट के जवाब देते हुए कहा कि "बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा  मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरा भाई"।

- उजागर मीडिया टीम।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें