आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक मुकेश कुमार भगत ढकते परिजन
गोड्डा : जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के कुम्हार पट्टी निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार भगत उर्फ टनटन ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसायी मुकेश देश में हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। साथ ही पिछले आठ माह से पौने दो लाख रुपये का बकाया नहीं मिलने से काफी परेशान रह रहा था। इस बात की जानकारी उन्होंने सुसाइड नोट में की है। आखिरकार आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।


मुकेश का शव घर में छज्जे पर रखे बांस के सहारे फंदे में झूलता पाया गया। मुकेश के मरने का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने सुबह फंदे में उसे लटकता देखा। आनन-फानन में घर वालों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कि जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। पुलिस ने मृत युवक की जेब से जो सुसाइड नोट बरामद किया है।
घर के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़
 उसमें मुकेश ने अपनी आत्महत्या करने का आरोप गोड्डा निवासी चंदन सिंह पर लगाया है। जो किसी प्राइवेट कंपनी का एजेंट बताया जाता है।संवादाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह के साथ मिलकर मुकेश कुमार भगत ने फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों द्वारा किस्त नहीं भरने के कारण खींची गई गाड़ी की खरीद बिक्री का कारोबार करता था।


देश में अचानक से हुए तालाबंदी में मुकेश की आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई थी। उसने अपने सुसाइड नोट में पुलिस प्रशासन एवं लोगों से चंदन सिंह से बकाया पैसा को उसके परिवार को दिलाने की गुहार भी की है ताकि उसका परिवार आर्थिक तंगी से उबर सके। 

- उजागर मीडिया टीम, पथरगामा।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें