कुँए में डूबने से एक बच्ची की मौत, चिकित्सक के अमानवीय व्यवहार पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


गोड्डा : बुधवार को पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारचक पंचायत के चंडीचक गांव निवासी बिंदेश्वरी कुंवर के 9 वर्षीय पुत्री की मौत कुँए में डूबने से हो गयी। खेल खेल के दौरान घर के बगल में कच्चे कुएं में डूब जाने से एक बच्ची 9 वर्षीय बिंदी कुमारी की मौत हो गई जबकि उससे छोटा भाई 7 वर्षीय रामकुमार को बचा लिया गया। रामकुमार का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में चल रहा है।उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के मुताबिक बिंदेश्वरी कुंवर के दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।खेल खेल के दौरान घर के बगल में स्थित कच्चे कुएं में दोनों गिर गए। ग्रामीणों ने जब तक दोनों बच्चों को निकालते तब तक बिंदी कुमारी (9) की मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया। जहां चिकित्सक प्रिंस कुमार ने बिंदी को मृत घोषित कर दिया तथा रामकुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया।

इधर गुस्साए ग्रामीणों ने पीरपैंती - गोड्डा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर मार्ग को घण्टो जाम कर दिया। ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि जब दोनों बच्चों को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर उसे हाथ तक नही लगाते हैं और बिंदी को मृत घोषित कर देते है। अगर डॉक्टर ने त्वरित बिंदी के प्रति कुछ उपचार शुरू करता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।


आक्रोशित ग्रामीणों ने डॉक्टर के ऊपर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी पथरगामा राजू कमल एवं पथरगामा इंस्पेक्टर बलवीर सिंह पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया। अंचलाधिकारी ने जांचोपरांत अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कारवाई करने का आश्वासन भी दिया उसके बाद ग्रामीण माने और करीब 3 घण्टे बाद जाम को हटाया।

- उजागर मीडिया टीम, पथरगामा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें