गोड्डा : जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के एक शिक्षा के मंदिर से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरु और शिष्य का सम्बन्ध तार तार हो गया। जिसका मिसाल पुराने ज़माने में लोग दिया करते थे। वो शिक्षा का मंदिर भी अब सुरक्षित नही रहा।
जहाँ गुरु को अपने माता पिता समझा जाता था लेकिन सारी बातें कहावते ही बनकर रह गयी है। वहीँ एक शिष्या ने गुरु के खिलाफ ललमटिया थाना आकर न्याय की गुहार लगाई है। ललमटिया थाना में कांड संख्या 58/20 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ललमटिया थाना क्षेत्र के सिद्धू कान्हू शिशु मंदिर विद्यालय ललमटिया के प्रधानाचार्य संतोष तिवारी ने एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ विधालय में ही उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है।
किशोरी द्वारा थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार किशोरी उक्त विधालय के अष्टम वर्ग की छात्रा है। वार्षिक परीक्षा 2020 में एक विषय में असफल होने के कारण किशोरी फिर से परीक्षा देना चाहती थी। इसलिए उन्होंने फिर से फॉर्म भरी और बीते शनिवार को दिन के करीब दस बजे वो अपने स्कूल गयी हुई थी।
उसको यह फॉर्म उक्त विधालय के ही एक शिक्षक को देना था। स्कूल पहुँचने पर उक्त शिक्षक स्कूल में नहीं था। तभी स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष तिवारी नजर आये। तभी प्रधानाचार्य ने किशोरी को अपने पास बुलाया और उसे अपने साथ अपने क्वाटर में ले गया और मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
इसी दौरान प्रधानाचार्य के कमरे में दूध वाला आगया इसी मौके का फायदा उठाकर किशोरी उसके चुंगल से भाग गयी। और वापस अपने कमरे में आकर अपने परिजनों को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी। ईधर किशोरी ने मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
गोड्डा ज़िला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिनव कुमार सिंह ने इस घटना पर कड़ी निंदा की है साथ ही कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसा घिनौना काम करने वाले शिक्षक नही राक्षस है। मैं ज़िला प्रशासन से मांग करता हूँ कि ऐसे लोगों पर प्रशासन अविलंब कार्यवाही करे अन्यथा ऐसे में समाज में बुरा प्रभाव पड़ेगा साथ ही छात्र छात्राओं में भय का माहौल उत्पन्न होगा।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें