महागामा : विश्व हिंदू परिषद महागामा के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को केचुआ चौक पर शिवसेना उद्धव ठाकरे का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित करना था। जिसे महागामा पुलिस द्वारा कार्यक्रम करने से रोक दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बगैर अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था।
वहीं बिना अनुमति के कार्यक्रम करने की जानकारी मिलने पर महागामा थाना के प्रशिक्षु दारोगा अजीत कुमार के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम को बंद कराया गया। साथ ही बताया गया कि बगैर अनुमति के एक जगह भीड़ इकट्ठा करना सख्त मना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश के बाद ही आप कोई कार्यक्रम करने दी जाएगी।
– उजागर मीडिया टीम, महागामा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें