महीनों से खराब पड़ा है चापकल, सुध लेने वाला कोई नही


हनवारा : महागामा प्रखंड अंतर्गत हसन करहरिया पंचायत के ग्राम दहिया स्थित मस्जिद से सटे सरकारी चापाकल पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या से आए दिन दो-चार होना पड़ रहा है । ज्ञात हो कि दहिया स्थिति यह चापाकल मुख्य जगह पर स्थित है जो मस्जिद से सटा हुआ है एवं इमामबाड़ा भी इसे लगा हुआ है।

इस चापाकल से गांव के करीब 20 से 25 घर लाभान्वित होते आए हैं लेकिन पिछले कई महीनों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह चापाकल खराब स्थिति में पड़ा हुआ है । इस चपाकल के खराब होने से ग्रामीणों में पर्याप्त रोष है। ग्रामीणों को इस चापाकल को लेकर अपनी समस्याएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच रखते हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

कुछ दिन पहले मुखिया द्वारा मरम्मत करवाया था लेकिन मरम्मती करण के कुछ दिन बाद ही फिर से खराब हो गया।  उसके बाद अभी तक इस चापाकल की मरम्मत नहीं करवाई गई है। चापाकल के खराब होने से मस्जिद आने जाने वाले नमाजियों को भी इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मस्जिद में आने जाने वाले नमाजी इसी चापाकल से पानी का इस्तेमाल करते हैं और नमाज अदा करते हैं लेकिन यह चापाकल खराब होने की वजह से दहिया के ग्रामीण काफी परेशान हैं।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें