पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोकसभा का आयोजन


हनवारा : महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय हनवारा में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मु असलम आज़ाद ने शोकसभा का नेतृत्व किया।

शोकसभा में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी मौजूद रहे। वहीं प्रधानाध्यापक मु असलम आज़ाद शम्सी ने बताया कि बीते 31 अगस्त को ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया था। जिससे कि पूरे देश प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। पूर्व राष्ट्रपति के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कतई नही हो सकता।

साथ ही साथ इन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया है। जिसमे एक मिनट का मौन भी रखा गया। आगे उन्होंने कहा कि वो एक सच्चे दिल के इंसान थे। भगवान उन्हें स्वर्ग में जगह प्रदान करे यही हमलोगों का उसके प्रति भगवान से प्रार्थना है। इस मौके पर विनायक झा,  नेयाज अहमद एवं अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें