गोड्डा : नाबालिक से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस को दी कारवाई करने का निर्देश


गोड्डा : रविवार को जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के एक शिक्षा के मंदिर से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई थी। सिदो कान्हू सरस्वती विधा मंदिर के प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी के खिलाफ आठवीं कक्षा की आदिवासी छात्रा ने ललमटिया थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।

उक्त मामले को लेकर सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर प्रमोद गुप्ता नामक व्यक्ति ने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को टैग करते कारवाई की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कारवाई करते हुए गोड्डा पुलिस, डी०सी० गोड्डा एवं झारखण्ड पुलिस को जांचकर दोषी के ऊपर कारवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं गोड्डा पुलिस ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब देते हुए कहा कि  पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरी मामले की जांच के लिए सम्बन्धित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है।

महागामा विधायक ने पुलिस से की कारवाई करने की मांग 

उक्त मामले को लेकर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पुलिस से तत्काल कारवाई करने की मांग की है। विधायक ने ट्विटर पर ट्विट कर कहा कि चाल चरित्र और चेहरे की दुहाई देने वाली पार्टी के लोग शिक्षा के मंदिर में अपने घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहे है। ऐसे लोगो का बहार रहना सभ्य समाज के लिए घातक है।पुलिस ऐसे दोषियों के खिलाफ तत्काल कारवाई करें।

- उजागर मीडिया टीम, गोड्डा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें