बसंतराय : प्रखंड क्षेत्र के सुंदर नदी में नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बाघाकोल निवासी मंजर हुसैन (25वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक तीन दोस्तों संग पास के सुंदर नदी सांच पुर सांखी के पास बने चेक डेम में नहाने गया था।
अचानक गहरे पानी में चले जाने से तीनों दोस्त डूबने लगा किसी ने तीनों को डूबता देख शोर मचाया जिनसे आस पास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दो युवक को निकाल लिया गया। लेकिन मंजर काफी गहराई में चला गया।
ग्रामीणों व गोताखोर की काफी मशक्कत के बाद मंजर का शव तकरीबन एक घंटे भर बाद काफी गहराई से निकाला गया। मंजर के मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित आसपास में सनसनी मच गई । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मंजर हुसैन छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें