विधायक के पहल पर बिक़रामपुर गांव के ग्रामीणों को मिला नया ट्रांसफार्मर


हनवारा : महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित परसा पंचायत के बिक़रामपुर गांव में महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के सौजन्य से नया ट्रांसफॉर्मर दिया गया। बीते करीब 15 दिनों से बिक़रामपुर गांव का ट्रांसफार्मर खराब चल रहा था। बिक़रामपुर गांव के ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना स्थानीय विधायक को दिया था।

स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक सफ्ताह के अंदर बिक़रामपुर गांव में नया ट्रांसफॉर्मर महैया करवाया। इधर नया ट्रांसफार्मर मिलने से बिक़रामपुर गांव के ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। साथ ही स्थानीय विधायक के प्रति ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया।

साथ ही साथ ग्रामीण मु इरशाद, मु सरवर, मु फिरोज, मु मुस्लिम, मु तैयब, मु नसीम एवं मु मुस्तफा सहित आदि लोगो ने बताया कि हमलोगों को बीते 15 दिनों से अंधेरे में रहना पड़ रहा था। अंधेरे में गुजर बसर करना बहुत मुश्किल हो गया था। हमलोगों ने इसकी सूचना लिखित रूप से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को दिया था। स्थानीय विधायक ने आश्वासन दिया था कि एक सफ्ताह के अंदर अंदर गांव को नया ट्रांसफॉर्मर मुहैया करा दिया जाएगा।

वहीं एक सफ्ताह के अंदर ही स्थानीय विधायक के द्वारा हमलोगों को नया ट्रांसफॉर्मर मिल गया। हमलोग काफी खुश है। वहीं इस मौके पर परसा के कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष असलम परवेज एवं अजमेर उर्फ मूसा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 - उजागर  मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें