जनवितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध लाभुकों ने खोला मोर्चा, तीन माह का चावल किया है गबन



हनवारा : महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित परसा पंचायत के ग्राम परड़िया में दुर्गा स्वंय सहायता समूह जनवितरण प्रणाली दुकानदार के ऊपर चावल गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी महागामा प्रभाष कुमार जांच के लिए उक्त दुकान पर पहुंचे। 


कार्डधारी लाभुकों का आरोप है कि जुलाई  फ्री एवं सितम्बर माह का फ्री व एक रुपया प्रति किलो का चावल गबन कर लिया गया है। लाभुकों का यह भी आरोप था कि सभी कार्डधारी का राशनकार्ड डीलर अपने पास ही रख लेते है। ऐसे में डीलर द्वारा सितम्बर माह का चावल वितरण किये बगैर ही कार्ड पर चावल वितरण कर देने का डाटा एंट्री कर दिया गया है। लगभग 105 कार्डधारी लाभुकों ने एमओ को लिखित रूप से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

ज्ञात हो कि दुर्गा स्वंय सहायता समूह पड़रिया जनवितरण प्रणाली दुकानदार का यह गबन करने का पहला मामला  नही है। इसके पूर्व भी दो बार लाभुकों द्वारा इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन लाभुकों को चावल वितरण करने के शर्त पर दोनों बार कार्डधारी लाभुकों ने मामले को रफा दफा करने का निर्णय लिया था। 

लेकिन हैरत की बात यह है कि उक्त डीलर द्वारा लगातार लाभुकों के चावल का गबन कर लेना कम आंकना कतई उचित नही है। ऐसे में लाभुकों ने एमओ से न्याय की गुहार लगाई है कि हमलोगों का बकाया चावल का वितरण कर उक्त डीलर के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर दोषी के ऊपर कानूनी करवाई की जाय।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें