मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने महागामा बसुआ चौक पर शव को रख कर किया घंटों सड़क जाम

 


गोड्डा।  महागामा थाना क्षेत्र के शिवकिता गांव के समीप बीते दिन पिकअप गाड़ी का गुल्ला टूटने की वजह से कुल 6 लोग जख्मी हुए थे ,वही ग्रामीण एवं प्रशासन की मदद से आनन-फानन में सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया था।

 जहां पर सभी जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया था, वही  महागामा बाजार निवासी  मुन्ना पासवान उम्र 30 वर्ष पिता अशोक पासवान की मौत हो गई थी ।महागामा पुलिस के द्वारा  शव का पंचनामा तैयार कर अन्त परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया था।

 वही बुधवार कि सुबह 11:00 बजे के करीब शव का अंत परीक्षण होने के बाद  शव को लेकर परिजन महागामा पहुंचा जहाँ आक्रोशित परिजनों ने महागामा बसुआ चौक पर शव रखकर मुआवजे 20 लाख  की मुआवजा उनकी पत्नी को नोकरी की मांग कर रहे थे।

 घटना की सूचना मिलने पर महागामा थाना प्रभारी फागु होरो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंचे एवं परिजन को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। 

लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे, उसके बाद एसडीओ जितेन्द्र कु देव एवं एसडीपीओ डॉ वीरेन्द्र कु चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और उनके परिजन को समझाया बुझाया गया जिससे घंटो सड़क अवरुद्ध किया गया। 



जहां से आवागमन बाधित हो गई। बीडीओ ने परिवारिक लाभ योजना के ₹10000 के मृतक की पत्नी को नगद राशि दिया। शेष रही 10 हजार का उनके खाते में दिया जाएगा  एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड एवं उनकी पत्नी को प्रखंड कार्यलय में सफाईकर्मी की नौकरी देने की आश्वासन देकर जाम को हटवाया गया। 

मृतक अपने पीछे दो पुत्री और  पत्नी को छोड़ चले गए मृतक दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। वहीं मृतक के भाई पप्पू पासवान की  मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाज चल रहा है ,उनकी  पत्नी बार बार अब हमको कौन देखेगा कहकर बेहोश हो जा रही थी। मृतक का दाह संस्कार महागामा  के केचुआ में किया गया।


 - उजागर मीडिया टीम, महागामा। 

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें