बिहार: बाछनी बहियार में गुरूवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक सात वर्षीय बच्ची जख्मी हो गयी।आनन -फानन में परिजनों ने जख्मी बच्ची को ईलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर आये।
जहां डाक्टर ज्योति भारती ने जख्मी बाछनी गांव निवासी सुखर मंडल की सात वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया।
अस्पताल परिसर में ज़ख्मी बच्ची की मां फुलन देवी ने बताया की गुरूवार के दोपहर करीब दो बजे बाछनी बहियार गयी थी तभी बहियार में सहेशपुर मेघुआ गांव निवासी जितेन्द्र मंडल, रामस्वरूप मंडल, बंगाली मंडल, बट्टन मंडल, सोहिल मंडल ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। फायरिंग करने के दौरान दो गोली मेरी बच्ची की जांघ में लग गयी।
ग्रामीण मुन्ना मंडल से अपराधियों का जमीन को लेकर हुई थी विवाद
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी बाछनी गांव निवासी मुन्ना मंडल एवं भरत मंडल ने बताया कि हमलोगों ने लौंगाय गांव निवासी बरूण राय से 19 डिसमल जमीन खरीदा था। वहीं मेरी जमीन पर मेघुआ बाछनी गांव के रामस्वरूप मंडल की निगाह थी।
जबकी रामस्वरूप मंडल ने लौंगाय गांव निवासी नागेन्द्र कुंवर से 44 डिसमल जमीन की खरीदारी किया था। मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करने के नियत से रामस्वरूप मंडल कई बार मुझपर जानलेवा हमला किया था। गुरूवार के दिन हम दोनों भाई अपने खेतों पर जा रहे थे।
तभी रामस्वरूप मंडल, जितेन्द्र मंडल, बंगाली मंडल, बट्टन मंडल, सोहिल मंडल हरवै हथियार से लैस होकर मुझे खदेड़ने लगा। जितेन्द्र मंडल और सोहिल मंडल मुझपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा।
हम दोनों भाई जान बचाकर भाग गये। घास काट रही बच्ची को मेरी बच्ची समझकर जितेन्द्र और सोहिल मंडल ने उसपर गोली चला दिया। घटना की सुचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरिक्षक राजेश कुमार सिंह, बिजय शंकर सिंह अस्पताल परिसर पहुंचकर ज़ख्मी बच्ची के परिजनों का बयान को कलम बद्ध किया।
मौके पर थानाध्यक्ष ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी बच्ची के परिजनों को ईलाज के लिए दो हजार रूपैये की आर्थिक मदद किया। घटना को लेकर मुन्ना मंडल ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्यवाही किया जा रहा है। अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी किया जा रहा है। जल्द ही अभियुक्त सलाखों के पिछे होंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें