मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर शोक सभा आयोजित कर पेश की गई खिराज ए अकीदत।

खिराज ए अकीदत पेश करते ग्रामीण

बसंतराय गोड्डा:- झारखंड प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर रविवार को बसंतराय प्रखंड अंतर्गत मांजर बुजुर्ग में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मंत्री हाजी हुसैन को  खिराज ए अकीदत पेश की गई।

तथा वहां मौजूद सभी लोगो उनके मगफिरत के लिए दुआ की। इस अवसर पर उपस्थित अखाड़ा समिति के आलमगीर आलम ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा हाजी हुसैन व्यक्ति नहीं विचार थे। उनका आना कई बार ऐतिहासिक अखाड़ा मांजार बुजुर्ग में हुआ।

 उन्होंने बसंतराय प्रखंड के तरक्की व बेहतरी के लिए कई काम किए जिनमें प्रखंड मुख्यालय स्थित मौलाना अबुल कलाम कॉलेज में छात्रावास का निर्माण साथ ही तालाब किनारे अतिथि शाला का निर्माण कराया। उनकी साफ सुथरी छवि के सभी कायल थे। साथ ही वह किसी से द्वेष नहीं रखने वाले नेता थे।
उन्होंने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई और राज्य व झामुमो को राज्य स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई। साथ ही वे सबों को लेकर चलने वाले शख्सियत थे।

इस तरह के व्यक्तित्व बिरले ही प्रदेश को प्राप्त होते हैं। झारखंड के मंत्री के निधन पर आज पूरा झारखंड राज्य खामोश है और राज्य का हर वर्ग, हर नागरिक रो रहा है।
शोक सभा की अध्यक्षता अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कि मौके पर सचिव जमील अख्तर आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें