गोड्डा : आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में श्रीमती रजनी देवि ने अपना पदभार ग्रहण किया तथा गोड्डा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर योगदान किया।
रजनी देवी पाकुड़ जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं तथा उन्हें गोड्डा जिला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही गोड्डा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह जो कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका के पद पर आसीन हैं जिन्होंने गोड्डा का पदभार ग्रहण किया था।
किन्तु पिछले हफ्ते उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण पाकुड़ जिले के ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आज उन्होंने कार्यालय में अपना योगदान दिया।
योगदान के पश्चात झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने संघ के जिला अध्यक्ष श्री शम्स परवेज एवं जिला सचिव आशुतोष पांडे की अगुवाई में उन्हें बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया.
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष श्री बजरंग प्रसाद, बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा की प्राचार्या नूतन कुमारी एवं अन्य शिक्षक प्रतिनिधि मंडल के सदस्य गण और कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा सचिव ने ने राजकुमार प्रसाद सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें