महागामा। उप विकास आयुक्त अंजली यादव ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,कनीय अभियंता समेत प्रखंड कर्मियों को योजना क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के उपरांत डीडीसी ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में पेंडिंग योजनाओं को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, 14 और 15 वां वित्त आयोग, प्लांटेशन समेत अन्य योजनाओं को लेकर कर्मियों को एक टारगेट दिया गया।
मनरेगा योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने का भी निर्देश दिया गया ताकि प्रवासी श्रमिकों को अपने ही पंचायतों में काम मिल सके। वहीं पेंटिंग योजनाओं को अक्टूबर माह तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
अक्टूबर माह के अंत तक सभी योजनाओं को पूरा कर लेने का भी टारगेट संबंधित कर्मियों को दिया। पेंशन की समस्याओं का निष्पादन करने का भी निर्देश पदाधिकारी को दिया गया।
डीडीसी ने प्रखंड क्षेत्र के 29 पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं की जांच के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है।
टीम अपने अपने पंचायतों में कार्यस्थल पर पहुंचकर बारीकी से सभी योजनाओं की निष्पक्ष रुप से जांच किए।
जांच के दौरान मनरेगा श्रमिकों से कार्य के संबंध में गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान श्रमिकों ने योजना संचालन से संबंधित कई अहम जानकारियां जांच टीम को उपलब्ध कराए हैं।
जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपेंगे। डीडीसी की इस कार्रवाई से प्रखंड कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है। जांच के दौरान पदाधिकारी एवं कर्मियों पर गाज गिरने प्रबल संभावना है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें