जिला कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर ने दिया इस्तीफा, चर्चाओं का माहौल गर्म



गोड्डा : जिला कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अभिनव कुमार सिंह ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। ऐसे में राजनीति में एक बड़ा झटका लगा है। अभिनव कुमार ने शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ सोशल मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के गजेंद्र सिंह को पत्र जारी कर अपना स्तीफा दे दिया है। 

उन्होंने स्तीफा देते हुए कहा है कि जिला कांग्रेस सोशल मीडिया कोर्डिनेटर के पद पर जिला में पिछले तीन टर्म से निष्ठापूर्वक कार्य करते आया लेकिन विगत कुछ दिनों से पार्टी स्तर के नेताओ के द्वारा मुझ जैसे कार्यकर्ताओ को अनदेखा कर दिया जा रहा है। इसके अलावे अन्य कारणों से क्षुब्ध होकर त्याग पत्र दे रहा हूं। पार्टी के द्वारा जो भी मुझे दायित्व मिला था उन सभी दायित्वों से मैं त्याग पत्र दे रहा हूँ। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने भी अपना स्तीफा शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिया है। 

ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं न कहीं पार्टी में अंदरूनी द्वेष चल रहा है। एक के बाद एक पार्टी से स्तीफा दे रहे है। यह महागामा की राजनीति का अच्छा संकेत नही है। वहीं अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपने पद से शीर्ष नेतृत्व को स्तीफा सौंप दिया हूँ। मैंने तीन टर्म बड़ी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक ढंग से पार्टी का हर कार्य किया। 

लेकिन पार्टी स्तर के नेताओ के सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध होकर मैंने अपना स्तीफा दे दिया। मैंने पत्र लिखकर स्टेट सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गजेंद्र सिंह के साथ साथ राष्ट्रीय चेयरमैन सोशल मीडिया रोहन गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी रामेश्वर उराँव एवं जिला अध्यक्ष गोड्डा जिला कांग्रेस कमिटी दिनेश यादव को अपने स्तीफा का जानकारी दे दिया है। 

- उजागर मीडिया गोड्डा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें