पुलिस द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को दी गई यह जानकारी......

हनवारा। गोडडा एसपी वाई एस रमेश के निर्देशानुसार,हनवारा थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत कॉलेज परसा  के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला उत्पीड़न, जिले के साथ साथ राज्य में बढ़ रहे रेप की घटनाएं,नशाखोरी,साइबर क्राइम आदि के बारें में मिल्लत कॉलेज परसा प्राचार्य डॉ० तुषार कांत की अध्यक्षता में हनवारा थाना के आरक्षी अवर निरीक्षक अमर बागे के द्वारा बताया गया।

 सभी छात्र छात्राओं को बताया गया कि आप सभी देश के भविष्य हैं,फेसबुक, ट्विटर आदि में अनावश्यक धार्मिक या भड़काऊ कमेंट करने से बचें। क्योंकि इससे उनका नाम पुलिस रिकॉर्ड में आ सकता है, जिससे उनका भविष्य खराब हो सकता है। 

उन्होंने यह भी कॉलेज के छात्र/छात्राओं को बताया कि साइबर क्राईम द्वारा सिर्फ पैसों की ठगी ही नहीं की जाती है बल्कि इंटरनेट के माध्यम से गलत बयान देना, गलत कंटेंट को फॉरवर्ड या वायरल करना, अश्लील टिप्पणी करना भी साइबर क्राईम कहलाता है। 

विद्यार्थीयों को ऐसे कार्य से बचना  चाहिए एवं 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को बाइक नहीं चलाना चाहिए। बिना लाइसेंस के, बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाना चाहिए। 

अंत में प्राचार्य डॉ० तुषार कांत ने अपने संबोधन में लड़कों एवं लड़कियों को सचेत रहने की सलाह देते हुए लड़कियों को शक्ति एप इंस्टॉल करने को कहा। इस अवसर पर डॉ० सुनील , प्रो ० संदीप, डॉ ० रियाज, नदीम कमर, नूरनबी, जफीरुद्दीन , अब्दुल्ला सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें