हनवारा। महागामा प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत भवन में निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी और पैंट शर्ट वितरण किया गया।जिस दौरान लगभग दर्जनों मजदूरों के बीच साड़ी, पैंट और शर्ट वितरण किया गया।
गौरतलब हो कि महागमा विधायक की पहल से महागमा विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम महीनों से जारी है।
जिस दौरान हरएक पंचायत में निबंधित श्रमिकों को लाभ मिल रहा है। इस पहल के लिए क्षेत्र वासियों ने महागमा विधायक दीपिका पांडे सिंह की सराहना की है।
साड़ी, शर्ट और पैंट वितरण के दौरान, जिला कांग्रेस असंगठित कामगार अध्यक्ष उमेश झा, उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, याहया सिदिकी, इकराम अंसारी,इम्तियाज रिजवी, साकिब, हाफिज मुजाहिद, बॉबी, रहमान आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें