त्यौहार पर शांति के लिए पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
असामाजिक तत्वों पर है पुलिस की पूरी नजर
माहौल खराब करने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
त्यौहार अपने अपने घर में मनाने की अपील
हनवारा। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी ने सभी धर्म के त्योहारों को अपने शिकंजे में कस कर रखा है। अबकी बार महामारी के कारण सभी त्यौहार फिंका रहा है।
लेकिन महामारी को कई महीनों बीत जाने के बाद भी कोरोना लोगों को अपने चपेट में ले रही हैं। जिसको देखते हुए कोई भी त्यौहार मनाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कड़ी गाइडलाइन है।
जिसका बेखूबी पुलिस प्रशासन निभा रही हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी त्यौहार घर में मनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना कर आमजनों से अपील कर रही हैं।
इसी प्रकार गुरुवार को बारह बफात त्योहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए हनवारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में सभी उपनिरीक्षकों व पुलिस बल के साथ थाना के हनवारा, कुशमहारा ,नरायणी ,इत्यादि सहित कई संवेदनशील मोहल्लों से यह फ्लैग मार्च गुजरा।
काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और दुकानों पर मौजूद लोग पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बारह बफात त्योहार को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।
ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी।
जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की। इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा रोशन कुमार, अमर बागे,सहित पुलिस बल मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें