हनवारा। जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा सुनील कुमार निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत वर्ष 2020 ,21 को लेकर रवि मौसम में सरसों मिनी किट प्रत्क्षण एवं तीसी मिनी किट प्रत्क्षण हेतु 500 कीट सरसों एवं 20 किट तीसी प्राप्त हुआ है।
जो चयनित संकुल में प्रत्क्षण कराया जाना है, जिसके तहत महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषक सलाहकार समिति महागामा के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक की गई ,जिसमें संकुल चयन की लेकर चर्चा किया गया।
सभी सदस्यों से आग्रह किया गया संकुल चयन कर दो दिन के अंदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं बीडीएम को जानकारी उपलब्ध करावे, ताकि बीज का वितरण व समय पर किया जा सके।
साथ ही उन्होंने बताया कि बीज का वितरण के लिए जिला उपायुक्त के द्वारा जिला पंचायत पदाधिकारी के निगरानी में वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर कृषि प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन दास, बीडीएम शैलेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख मोहम्मद यूनुस अली, पंचायत समिति सदस्य दिग्घी फतेह आलम , विपिन कुमार यादव ,सरिता देवी, मोहसिन अंसारी, चुनचुन यादव ,अनीता देवी, गौरी शंकर सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें