लगातार तीसरे दिन भी कदाचार मुक्त वातावरण में हो रही है सेम 6 की परीक्षा


हनवारा : महागामा प्रखण्ड अंतर्गत सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन मिल्लत महाविद्यालय परसा में मंगलवार को डिग्री सेमिस्टर 6 का परीक्षा का तीसरे दिन कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। परीक्षा में कुल 56 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं मंगलवार को भूगोल विषय मे 29,  हिंदी में 24 एवं मनोविज्ञान में 03 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण वातवरण में परीक्षा दिया।

सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए,अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही। वहीं केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. तुषारकान्त ने कहा कि सेमिस्टर 6 की फाइनल परीक्षा का मंगलवार को तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातवरण में सम्पन्न हुआ है। 56 परीक्षार्थी मंगलवार को परीक्षा देने आए हुए थे। अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी का संख्या शून्य रहा है। साथ ही साथ उन्होंने आगे कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विश्वविद्यालय द्वारा पहला परीक्षा लिया जा रहा है।

परीक्षा केंद्र महाविद्यालय में ही रहने पर ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की अनुपस्थित रहने की संख्या दर में काफी हद तक कमी आयी है। परीक्षा केंद्र आने से पहले मुख्य गेट पर ही चुर्थवर्गीय कर्मचारी द्वारा स्क्रीनिंग मशीन से परीक्षार्थियों का टेम्परेचर मापा जाता है और मास्क पहनने के बाद ही परीक्षा केंद्र प्रवेश कर रहे है। जिसका टेम्परेचर अधिक रहता है उसको एक अलग कक्षा में बैठाया जाता है। साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

वहीं महाविद्यालय परिसर में ऑटोमैटिक सैनिटाइज मशीन भी लगाया गया है ताकि परीक्षार्थी अपना हाथ सैनिटाइज करके ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करे। साथ ही सरकार द्वारा दिये गए सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जा रहा है। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी मास्क व शारीरिक दूरी के साथ साथ एहतिहात बरत रहे है। केंद्राधीक्षक डॉ तुषार कांत कहा कि बुधवार से डिग्री पार्ट थर्ड का भी परीक्षा होना है। इस मौके पर डॉ हेमलाल शर्मा, प्रो संदीप, प्रो रियाज मकबूल,  अब्दुल्लाह अली, शाहनवाज,नदीम सहित आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा। 
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें