बसंतराय:- बिहार में विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण स्मपन कराने को लेकर अनुमंडल अधिकारी गोड्डा ऋतुराज के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने बसंतराय थाना क्षेत्र के गोरगामा, मंजर बुजुर्ग,एवं सानौर गांव से अवैध शराब निर्माण करते महुआ देसी भट्ठी को ध्वस्त किया। मौके पर पुलिस ने 2 क्विंटल तैयार महुआ जावा को नष्ट किया।
साथ ही 60 लीटर महुआ शराब को भी जब्त किया गया। जबकि शराब बनाने का उपकरण व कुछ ड्राम को बरबाद कर दिया गया। मौके पर से शराब बेचते हुए 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।
इस बात की जानकारी देते है उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए गोड्डा अनुमंडल अधिकारी के द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वाले के विरुद्ध छापेमारी का निर्देश प्राप्त हुआ था जिनको लेकर आज छापेमारी की गई आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें