कहलगांव : कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (विधान परिषद) के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को जिला आयुक्त कार्यालय पूर्णिया में नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान सभी 14 जिले से आए शिक्षक संघ संगठन के सदस्य, स्नातक पास छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए।
अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी के लिए वेतनमान की घोषणा करवाना, नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू करवाना एवं स्नातक पास भाई- बहनों के लिए विभिन्न रोजगार के अवसर दिलाने हेतु संघर्ष करना। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक वित्त रहित कॉलेज के 34 वर्षों से प्राचार्य रहते हुए खुद कष्ट को महसूस किया एवं उपरोक्त सभी मुद्दों पर खुद पीड़ित हैं।
यदि उन्हें एक बार मौका मिले तो वे इस ओर सकारात्मक पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास रहेंगे। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी चुनाव में उन्हें बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया एवं इसके लिए लगातार मेहनत करने का शपथ लिया।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें