महागामा : बीते दिनों ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल में हुए डॉ और पुलिस कर्मियों के द्वारा एक गरीब को मारपीट करने के मामले में सोमवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवीयो ने महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह देव को एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते दिनों 30 सितंबर को हरी देवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी में मिश्र गंगटी निवासी संजय तांती अपनी 8 वर्षीय बच्ची को रेफरल अस्पताल दिखाने लाये थे।
जिसमें वहाँ मौजूद डॉक्टर के द्वारा ठाकुरगंगटी पुलिस बुलाकर संजय तांती को मारपीट कर जेल भेज दिया गया। संजय तांती का सिर्फ यही गुनाह था कि उन्होंने मास्क नही लगाया था। हम सभी युवा समाजसेवियों यह मांग करते हैं जब एक गरीब बेवस लाचार नागरिक को मास्क के लिए पिता एवं जेल भेजा जा सकता है तो ऐसे में संबंधित वहाँ मौजूद सरकारी डॉ एवं ए एस आई पंकज कुमार के साथ गस्ती दल बल पर भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करें।
अन्यथा हम सभी आगामी युवाओं के द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर को महागामा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिन के 10 बजे से दिया जायेगा। साथ ही जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे। ज्ञापन सौपने के दौरान मौके पर राकेश कुमार पूर्व मुखिया महागामा दक्षिणी, मो इकराम अंसारी, अभिनव कुमार, रॉकी जयसवाल, मुन्ना केशरी, धर्मेंद्र पासवान, अनिरुद्ध यादव, सुभाष यादव, मुन्ना राजा, अनुपलाल यादव,मो मुबारक, यशोधर यादव, कौशल किशोर भगत आदि दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें