छठ पर्व को लेकर कहलगाँव अनुमंडल मे शांति समीति की बैठक का आयोजन



कहलगांव  : कहलगाँव के ट्राइसेम भवन में गुरुवार को लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर  अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में  बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना से बचाव के लिये सरकारी गाइड का शत प्रतिशत अनुपालन  करने के लिये  कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
मास्क लगाकर हीं छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को जाने के लिये निर्देशित किया गया। 

स्वयं सेवी संस्थाओं सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में भी सरकारी गाईड लाईन का अनुपालन करवाने का निर्देश जारी किया गया है, जिसमें हर घाटो पर सेनिटाइजर व मास्क की भी समुचित व्यवस्था हो,साथ हीं घाटों पर सोशल डिस्टेंशिंग के पालन के साथ-साथ  स्थायी दूकानों को नही लगानें व प्रसाद वितरण पर पूर्ण पाबंदी रखने का निर्देश दिया गया। 

घर पर छठ करने वालों को प्रशासन व स्वयं सेवी संस्था के तरफ से गंगाजल उपलब्ध करवाने की बाते कही गयी। 
छठ को लेकर छठ व्रतियों से घर पर हीं छठ पूजा करने को लेकर कहा गया है। डीएसपी डॉ रेशु कृष्णा ने लोगो से कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिये जागरूकता अभियान चलाने की अपील भी की है। 

बैठक मे अनुमंडल पदाधिकारी कहलगाँव सुजय कुमार सिंह,  कहलगाँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रेशु कृष्णा ,प्रोवेशनर आईपीस सह कहलगाँव थाना अध्यक्ष कहलगाँव भरत सोनी, कहलगाँव सी. ओ , पिरपैंती बी. डी. ओ सहित स्वयं सेवी संस्था के नितिन कुमार, सर्वदलीय समीति से पवन कुमार भारती,प्रवीण राणा,संजीव कुमार व शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

 - बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें