मुद्दा गरम बा : नई नवेली सरकार के नए शिक्षा मंत्री का इस्तीफा, भ्रष्टाचार का लगा था आरोप



पटना : बिहार में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से तो हो गया। एनडीए ने बतौर मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को चुन लिया था। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ भी ले ली। उस समय नीतीश सरकार का मन्त्रिमण्डल आलोचनाओं में घिर गया जब नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोप झेल चुके मेवालाल चौधरी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया और उसे बतौर राज्य के शिक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया। 


जिससे कि राजद ने नीतीश सरकार को घेर लिया था। शपथग्रहण के बाद नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में अपनी एक नियुक्ति को लेकर आलोचनाओं से घिर गए थे। नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोप झेल चुके नेता मेवालाल चौधरी को अपना शिक्षा मंत्री चुना था।लेकिन उन्हीं मेवालाल ने पद की शपथ लेने के तीन दिनों के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। यह चौकना वाली बात सामने आ गयी है।


गौरतलब हो कि बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को दोपहर  में उन्होंने पदभार ग्रहण किया लेकिन, कुछ हीं देर बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, प्रोफेसर नियुक्ति घोटाले मामले के आरोप में बढ़ते विवाद के बाद मेवालाल चौधरी को बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तलब किया था। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि नए शिक्षा मंत्री इस्तीफा दे देंगे। और यह बात बुधवार को सामने आ ही गयी।

  - ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें