कहलगांव : सन्हौला प्रखंड के सनोखर बाजार में गुरुवार को लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर खरना के दिन सनोखर के युवाओं द्वारा पूरे बाजार, छठ व्रतियों के लिए रास्ते एवं छठ घाट की सफाई की गई एवं क्षेत्रवासियों के लिए सफाई हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का युवा समाजसेवी मोतीलाल भगत उर्फ अक्कू भगत के मार्गदर्शन में सनोखर के सैकड़ों युवाओं ने सफाई कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l बातचीत के दौरान वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नितिन भगत ने बताया कि युवाओं द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर हर वर्ष पूरे बाजार की सफाई की जाती है , जिसे समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिलता है और उत्साहित होकर युवाओं द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है l युवाओं द्वारा सनोखर बाजार व हाट परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगे कूड़े के अंबारों को भी हटाया गया l
युवाओं द्वारा सनोखर बाजार से चौक होते हुए शिव मंदिर सनोखर तक की सफाई की गई, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। सफाई कार्यक्रम में निक्कू महतो, प्रदीप ,आशीष महतो, अर्जुन केशरी, अंशु, मनीष, शिवांशु, विक्की, बादल, सितेश, रौनक, किशन के साथ कई युवाओं ने भाग लिया।
- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें