अजब गजब प्रेम : भांजे के साथ रहने की जिद पर अड़ी मामी, ननद ने भाभी को बहू मानने से किया इंकार



आगरा : कहावत है न जब इश्क परवान चढ़ता है तो सारे रिश्ते और दुनियां सब कुछ इस बेपनाह मोहब्बत के आगे पैरों तले दफन हो जाती है। इसी का जीता जागता मामला प्रकाश में आया है।

जी हां, भांजे के साथ इश्क परवान चढ़ा तो उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी मामी ने पति को छोड़ने का थाने में ऐलान कर दिया। थाना में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद ननद ने भी अपनी भाभी को बहू मानने से इंकार कर दिया। महिला ने कहा कि अगर उसे भांजे से अलग किया तो वह अपनी जान दे देगी। थाना में हुए अजीब मामले ने पुलिस को भी परेशानी में डाल दिया है। काउंसिलिंग के बाद भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने दंपती और सास को दूसरे दिन आने की बात कहा। 


बहू की जिद ने पुलिस को भी घनचक्कर बना रखा है। मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। ऑटो चालक की शादी करीब सात वर्ष पूर्व शाहगंज की युवती से हुई थी। दंपती के छह और तीन साल की दो पुत्री हैं। विवाहिता के प्रेम संबंध अपनी ननद के बेटे से हो गई। परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नही लगी। प्रेमी दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। विवाहिता 14 अक्टूबर को पति और बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई। परिवार के लोगों ने खूब खोजबीन किया लेकिन सुराग नहीं लगा। 


पति ने थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। उधर, ससुराल वाले पति पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगा रहे थे। खोजबीन के दौरान दस दिन बाद विवाहिता ने अपने पति को फोन किया और उसे बताया कि वह ऋषिकेश ( भांजे)  के पास कहीं रह रही है। वहां से उसे आकर ले जाए। पति उसे शनिवार की रात को वहां से लेकर आया। तब तक परिवार के लोगों को विवाहिता की प्रेम कहानी की भनक तक नहीं लगी थी। उन्हें लगा था कि विवाहिता पति से किसी बात पर नाराज होकर चली गई होगी। 


लेकिन यहां मामला प्रेमी जोड़े का था। रविवार शाम को पति उसे थाना लेकर पहुंचा। ताकि वह विवाहिता की बरामदगी के बारे में जानकारी देने के साथ ही पुलिस में उसके बयान दर्ज करा सके। थाना आने के बाद विवाहिता ने सुर बदल दिए और उसने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। उसने अपने भांजे के साथ रहने की जिद पर अड़ गई और सबको चकाचौंध कर दिया। अब मामला ही इतना दिलचस्प है कि स्थानीय पुलिस की भी पसीने छूट रही है। 

- उजागर मीडिया। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें