बसंतराय : प्रखंड मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल के समीप बीते रात चोरों ने इकरामुल हक के घर सेंधमारी कर जेवर,नगदी,समेत एक मोबाइल की चोरी कर ली है। घटना के संबंध में गृह स्वामी इकरामुल हक ने बताया कि बीते शनिवार रात को चोरों ने उसके घर से,मोबाइल एवं जेवरात की चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य सोए हुए थे इसी दौरान चोरों ने घर में घुस कर अलमीरा से जेवरात एवं बेड पर रखे मोबाइल एवं कुछ नगदी को चुरा लिया।
चोर कुल 2 लाख रुपए का समान चुरा के ले गया। सुबह नींद खुलने पर घटना कि जानकारी नजदीकी बसंतराय थाना को दे दी गई है बसंतराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जानकारी लेने आज रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से सभी बिंदुओं पर पड़ताल कि। उन्होंने कहा तफसिस जारी है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही पूरे मामले पर बसंतराय थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस प्रयासरत है मिले आवेदन के अनुसार कार्रवाई भी की जा रही है जल्द ही सामान की बरामदगी कर ली जाएगि।
- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें