हनवारा: महागामा प्रखण्ड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमहरा में सोमवार देर शाम करीब 6:00 बजे घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।
दहकते आग ने अपने दो सगे भाइयों के घरों को शिकार बना लिया। जिससे लगभग घर में रखे सभी सामान चावल, दाल, धान कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। वही दोनों भाई इदरीश और मुस्लिम के घर में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपयें का नुकसान बताया जा रहा है।
हल्ला गुल्ला होने पर ग्रामीणों के सहयोग से करीब 50 मिनट के बाद आग पर काबू पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कुशमहरा पंचायत भवन के समीप स्थित मु० मुस्लिम और मु० इदरीश के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
जिससे की घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की माने तो बताया जाता है की सभी बहियार से काम कर लौटा ही था और अचानक घर में आग लग गई। ग्रामीणों ने देखा की घर से बहुत ज्यादा आग की लपटें और धुआं निकल रहा है। उसके बाद ग्रामीणों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया।
उसके बाद काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे सारा सामान जलकर रख हो गया था। ग्रामीणों की मदद से अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कितने घरों को आग अपना शिकार बना दिया देता।
वहीँ दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रूपये की सामान जलकर राख हो गये। वही घर जलता हुआ देख कर दोनों भाई आँखों के आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे।
मौके पर पहुंचे महागामा पश्चिमी जिला परिषद नगमा आरा ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उन्हें खुद मदद करने और प्रशासन से मदद कराने का भरोसा दिलाया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें