हनवारा: स्थानीय थाना क्षेत्र के झारखंड - बिहार की सीमा पर स्थित हनवारा पंचायत भवन के समीप लगाया गया चेकपोस्ट के पास गुरुवार को बिहार ले जा रहे करीब एक सौ बोतल देशी शराब को हनवारा पुलिस ने जब्त कर लिया है। पैदल जा रहे एक युवक द्वारा बोरा में पैक कर करीब एक सौ बोतल देशी शराब को बिहार ले जाया जा रहा था।
पुलिस को देखते ही शराब ले जा रहे युवक ने शराब से भरी बोरा को फेंक कर भागने में सफल रहा। गश्ती दल द्वारा बोरा की गहन तलाशी लेने के बाद बोरा में 300 मिलीलीटर का एक सौ बोतल चैम्पियन कंट्री स्प्रिट शराब जब्त किया गया। वहीं उक्त संबंध में हनवारा थाना के एएसआई अंजनी सिंह ने बताया कि मुझे अहले सुबह गुप्त सूचना मिला था कि एक युवक पैदल बोरा में शराब भरकर हनवारा की रास्ता बिहार ले जा रहा है।
तभी हनवारा पंचायत भवन के समीप चेकपोस्ट के समीप गश्ती दल की टीम के साथ पैदल जा रहे युवक का पीछा किया। उक्त युवक ने पुलिस को देखकर बोरा फेंक कर भागने में सफल रहा। बोरा की तलाशी लेने के दौरान बोरा से एक सौ बोतल देशी शराब बरामद किया गया है।
यूं तो हनवारा थाना क्षेत्र के तहत अवैध कारोवार का धंधा कोई नई बात नहीं है। रात के अंधेरे में बिहार के दर्जनों शराब कारोबारीयों द्वारा झारखंड स्थित लाइसेंसी शराब दूकान से काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब खरीद कर हनवारा पुलिस को चकमा देते हुए झारखंड सीमा को पार किया जाता है और उक्त अवैध शराब को काफी ऊंचे कीमत पर बिहार में बेचा जाता है। इस गोरखधंधे पर लगाम लगाना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौतीयों से कम नही है।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें