झारखंड में पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद बैंक परिसर गुटखा के थूक से लाल



हनवारा :  यूं तो झारखंड में पान, गुटखा, पान मसाला पर अगले आदेश तक पूरे सूबे में गुटखा बेचना या खाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। सूबे के मौजूदा सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद से यह अहम फैसला लिया कि पूरे राज्य भर में पान मसाला पर अगले आदेश तक पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। 


मौजूदा सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक यह दावा कर रहे है कि पान, गुटखा और पान मसाला की बिक्री शून्य है और पाबन्दी का कड़ाई से पालन हो रहा है। लेकिन यह तस्वीर  सरकार और जिला प्रशासन के सभी दावे को खोखला साबित कर रही है। यह तस्वीर किसी घर की नही बल्कि देश के प्रसिद्ध बैंक भारतीय स्टेट बैंक शाखा हनवारा का है। जहां गुटखा के थूक से धरती लाल हो गया है। 


बैंक के कर्मी इस बात को कभी कुबूल नही करेंगे कि गुटखा खाते है और चलिए हमलोग भी मान लेते है कि यह लाल थूक आने वाले ग्राहकों की है। मगर थूक की धार यह स्पष्ट जाहिर कर रही है कि गुटखा का उपयोग बैंक के कर्मी ही करते है। इस मामले का कोई खुलासा नही कर रहे है कि कर्मी ही गुटखा खाने का असल जिम्मेदार है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार या जिला प्रशासन देश के प्रसिद्ध बैंक एवं बड़े तंत्र के विरुद्ध क्या कदम उठाती है। 

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें