दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ नोनीहाट मार्ग पर बिशनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक खुदो अरहक उम्र लगभग 40 वर्ष घर के बाहर खड़ा था।जिसके बाद सड़क मार्ग से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक एक गरीब व्यक्ति था जिसकी चार छोटी छोटी बेटियां हैं। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग जाम कर दिया है।
सूचना पर पहुंची जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी। हालांकि खबर लिखें जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा था।देर शाम तक परिजन शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग कर रहे थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें