महागामा: जलसहिया की बैठक शुक्रवार को महागामा उत्तरी पंचायत भवन में आयोजित हुई। बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जल सहिया चार लंबित मांगों को लेकर 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में जल सहिया रांची पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
मौके जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल सहिया से महत्वपूर्ण कार्य का निपटारा कराया जा रहा है लेकिन सामान जनक मानदेय नहीं मिल रहा है। जल सहिया सरकार की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका अदा करती है लेकिन काम का सामान्य वेतन से वंचित है यहां तक कि ₹1000 प्रति माह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी पिछले 1 वर्ष से नहीं मिला है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मृदुला देवी कोषाध्यक्ष अमृता देवी, कोषाध्यक्ष बसंतराय शाहिमा खातून, कल्पना देवी, पार्वती देवी, निर्मला देवी, पूजा देवी, रंजू देवी समेत अन्य शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें