मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए रखा था पैसा, ले उड़े चोर



मेहरमा : जिले मैं अज्ञात चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है बताया जा रहा है कि मेहरमा प्रखंड के बेनी दास भुस्का गांव में एक गरीब असहाय महिला के घर में चोरों ने चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है मोसमात जरीना रोते बिलखते कहती है मेरा पति 8 साल पहले निधन  हो गया था मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं था अपनी बेटी की शादी के लिए मेहनत वह दूसरों का मजदूरी कर पैसा वाह शादी का सामान वह कुछ जेवरात जूटा कर रखा था की बेटी का शादी करेंगे इधर पीड़ित रजीना कहती है गुरुवार को साहिबगंज जिला के को कोदरजन्ना गांव से मेरी बेटी की शादी फाइनल करने के लिए आने वाला था। 

लेकिन चोरों ने भी ना समझा असहाय मोसमात जरीना का दर्द पीछे से दीवाल में सुरंग कर घर में रखे शादी का सामान कुछ पैसे जेवरात अनाज कपड़े वह अन्य सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है घर में चोरी होने के बाद रजीना दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है अब राजी ना सोचती है सारे सामान कमा कर रखे पैसे चोरी हो गया है अब बेटी का शादी कैसे करेंगे दीवार में सुरंग कर चोरी कर जो घटना को अंजाम दिया है इससे संदेह लगाया जा रहा है कि कोई जानकार चोर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है

   

इस संबंध में पीड़ित राजीना द्वारा स्थानीय मेहरमा थाना पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है  इस मामले में मेहरमा थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने कहा है कि हम छुट्टी पर हैं लेकिन हम जिस जगह पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है वहां पुलिस ऑफिसर को भेजे हैं पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले का जायजा लिया है कहा गरीब के घर जो भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है उसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा पुलिस पूरे मामले को जांच  पड़ताल कर रही है। 

- उजागर मीडिया टीम, मेहरमा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें