हनवारा में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से मनाया जा रहा कार्तिक पूर्णिमा

हनवारा: मंगलवार को महागामा प्रखण्ड अंतर्गत हनवारा में कार्तिक पूर्णिमा का पहली पूजा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शुरू हुआ।

 हालांकि इस साल   कोरोना वायरल को लेकर पूजा समिति द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का विशेष व्यवस्था किया गया है। श्रद्धालु बड़ी सावधानी के साथ पूजा अर्चना करने पहुंच रहे है।कार्तिक पूजा का समापन बुधवार को किया जाएगा। 

जानकारों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताया गया कि कार्तिक माह को श्रीहरि विष्णु और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है। हिंदू धर्म के सभी बड़े त्योहार इस महीने में आते हैं।

 इसे परम पावन और पुण्यदायी महीना माना जाता है। इसी महीने का अंतिम दिन यानी पूर्णिमा तिथि कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है। 

इस साल एक दिसम्बर मंगलवार से कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही हैं। कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु की आराधना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कार्तिक पूर्णिमा के खास दिन पर जप, तप और दान का विशेष महत्व बताया जाता है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें