महागामा :महागामा नगर पंचायत के द्वारा लिए जा रहे होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस हेतू जुर्माना कि राशि ना लेने एवं अवधि विस्तार करने हेतू महागामा के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा को सौंपे।
मांग पत्र के अनुसार आपसी बंटवारे में विलंब होने के कारण लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके कारण होल्डिंग टैक्स जमा करने में दिक्कत आ रही है। कोरोना महामारी को लेकर लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं चुकी कोरोना काल में लोगों लोगों का काम धंधा बंद पड़ा है।
जिसके कारण घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में समय रहते होल्डिंग टैक्स जमा करना लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इसलिए इन समस्याओं के मध्य नजर होल्डिंग टैक्स जमा करने की समय सीमा का विस्तार करने की मांग की गई है।
जिसमें मुख्य रूप से अशोक कुमार यादव, फंटूश शर्मा, मिथिलेश यादव, गौतम प्रदीप, राजीव यादव, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें