महागामा महागामा थाना क्षेत्र के एक चारी महागामा मुख्य सड़क लोगाय गांव के समीप ऑटो की आमने सामने टक्कर में ऑटो पलट गई जिसपर सवार दो सवारी जख्मी हो गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया।
जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ डी पोद्दार ने जख्मी की उपचार की एवं राजू सिंह उम्र 60 वर्ष पिता किशोरी सिंह थाना रसूलपुर कुर्मा निवासी हाथ और पैर गंभीर चोट लगने की वजह से मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।
घायल नजमुन निशा 45 वर्ष पति अलाउद्दीन महागामा निवासी की कमर में चोट लगी है। वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर घायल व्यक्ति राजू सिंह ने बताया कि हम लोग डुमरिया हॉट से अपने गांव कुर्मा वापस लौट रहे थे।
वही नयानगर की ओर से एक ऑटो आ रही थी, वही लोगाय गांव के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे आनियंत्रित होकर ऑटो पलटी मार गया। जिससे जख्मी हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अख्तर हुसैन एवं मेहरमा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार पहुंचे और घायल व्यक्ति का हालचाल जाना। एवं प्राथमिक उपचार के लिए मायागंज भागलपुर मरीज को रेफर करवाया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें