कहलगांव : सनोखर थाना पुलिस ने शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान 30 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा लिया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से बिहार की ओर खेप लगा रहे एक शराब तस्कर बैग में भरकर शराब ले जा रहे है।
गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को 30 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति से जब पूछ ताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि नये साल की जश्न मनाने के लिए झारखंड से शराब ले जा रहे थे। पकड़े गये व्यक्ति घोघा थाना क्षेत्र के अठगामा गांव निवासी बिकाश कुमार मंडल है।
गिरफ्तार विकास मंडल को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कारवाई की जा रही है।
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें